Home » News » प्रतिभा के धनी विद्यार्थी कलाकारों को महाविद्यालय व विश्वविद्यालय का मंच प्राप्त होता है.. प्राचार्या डॉ मीनाक्षी वाजपेई

प्रतिभा के धनी विद्यार्थी कलाकारों को महाविद्यालय व विश्वविद्यालय का मंच प्राप्त होता है.. प्राचार्या डॉ मीनाक्षी वाजपेई

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खैर ,अलीगढ़ में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा “आजादी काअमृत महोत्सव” के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के क्रम में आज चौथे दिन 28-10-2021 “लोक नृत्य” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में छात्र/ छात्राओं ने अपनी बहुरंगी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्या डॉ मीनाक्षी वाजपेई ने संस्कृतिक कार्यक्रम सभागार में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शास्त्रीय नृत्य कलाकार पर सरस्वती की विशेष अनुकंपा होती है । भावभंगिमा, लय,प्रदर्शन में आत्मविश्वास व वेशभूषा का नृत्य में विशेष महत्व होता है। संगीत के साथ साथ वेशभूषा का चयन भी विशेष सावधानी से करे। उन्होंने छात्र छात्राओं के प्रदर्शन कीभूरी भूरी प्रशंसा की । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी एस सी तृतीय वर्ष की हिना शर्मा, द्वितीय स्थान बी कॉम द्वितीय वर्ष की सोनिया , बी कॉम प्रथम वर्ष की अंजली व स्नेहा ने तथा तृतीय स्थान बी एस सी द्वितीय वर्ष की शीतल व तनीषा ने प्राप्त किया। बी कॉम प्रथम वर्ष की काजल व बी ए तृतीय वर्ष के गौरव शर्मा ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में श्रीमती निधि, डॉ वर्तिका अग्रवाल व डॉ कुमकुम पांडेय ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य संयोजिका एवं समारोहिका डॉ रेनू जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एम पी सिंह, श्री रूमान सिंह, डॉ देवेंद्रपाल, श्री धर्मेंद्र सिंह चाहर, श्री प्रदीप कुमार, श्रीमती ललिता, डॉ गौरव गोयल, श्री दीपक गुप्ता श्री पवन कुमार, श्रीमती अनिता सक्सेना आदि सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *