Home » Events » सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता (29-09-2021)

सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता (29-09-2021)

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,खैर, अलीगढ़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक श्री धर्मेन्द्र सिंह चाहर के निर्देशन में सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डॉ आर के गोस्वामी, डॉ एम पी सिंह, डॉ देवेंद्र पाल ,श्री अजय प्रताप सिंह, श्री प्रदीप कुमार की मुख्य भूमिका रही । बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियांशी ने प्रथम स्थान, बी एस सी तृतीय वर्ष की छात्रा हिना ने द्वितीय स्थान एवं बी कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर सड़क सुरक्षा विषय पर प्राचार्या जी की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन कराया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित खैर चौकी प्रभारी श्री अंकित चौधरी ने विस्तार से सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि कभी कभी किसी एक व्यक्ति की जल्दबाजी के कारण सड़क पर जाम लग जाता है । अतः प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि यातायात के नियमों का पालन करे।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ मीनाक्षी वाजपेई जी ने छात्र/ छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सभी का जीवन बहुमूल्य होता है अतः इसकी सुरक्षा सब की जिम्मेदारी होती है। युवा वर्ग को संबोधित करते हुए प्राचार्या जी ने कहा कि टू व्हीलर चलाते समय वह स्टंट की प्रवृत्ति से अपने को दूर रखे तभी वे अपने व दूसरो के जीवन की सुरक्षा में योगदान दे पाएंगे।चौकी प्रभारी अंकित चौधरी का भी उन्होंने धन्यवाद किया एवं छात्र/ छात्राओं की कार्यक्रम में सहभागिता की प्रशंसा की।कार्यक्रम संचालक श्री धर्मेन्द्र सिंह चाहर ने कहा कि छात्र/ छात्राएं ही हमारे कार्यक्रम की सफलता का आधार है। डॉ आर के गोस्वामी, डा एम पी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर श्री रूमान सिंह, डा रेनू जैन , श्री अजय प्रताप सिंह , श्री प्रदीप कुमार , ललिता,डॉ डॉ वर्तिका अग्रवाल ,डॉ गौरव गोयल, डा कुमकुम पांडेय एवं श्री दीपक गुप्ता , श्री पवन कुमार व अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन किया।


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *