राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खैर ,अलीगढ़ में ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’ कार्यक्रम के अंतर्गत लेखन (स्लोगन ,कविता) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में हिना शर्मा (बी.एस.सी तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान ,राजा सिंह (बी.ए. प्रथम वर्ष ) ने द्वितीय स्थान तथा प्रियांशी चौधरी (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन जगन्नाथ प्रसाद दुबे जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या महोदया जी ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए , सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया और साथ ही इन नियमों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए सभी को प्रेरित किया। निर्णायक मंडल के रूप में श्रीमती निधि, डॉ गौरव गोयल व श्रीमती ललिता जी ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर डॉ आर.के. गोस्वामी ,डॉ एम.पी.सिंह, श्री रूमान सिंह, डॉ रेनू जैन, डॉ देवेंद्र पाल, धर्मेंद्र सिंह चाहर, प्रदीप कुमार, डॉ वर्तिका अग्रवाल, डॉ कुमकुम पांडे आदि समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

