Home » News » मतदान लोकतंत्र की मजबूती का आधार है- डॉ. मीनाक्षी वाजपेयी।

मतदान लोकतंत्र की मजबूती का आधार है- डॉ. मीनाक्षी वाजपेयी।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,खैर,अलीगढ़ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शासन द्वारा चलाये जा रहे ‘मतदाता जागरूकता अभियान’ के तहत आज दिनांक 08/11/2021 को ‘मतदाता जागरूकता रैली’ निकाली गई। साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को फार्म-6 वितरित किया गया। कार्यक्रम जी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीनाक्षी वाजपेयी ने की। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में प्राचार्या महोदया ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती का आधार मतदान है। हम मतदान के प्रयोग से जो सरकार चुनते हैं वही हमारे लोकतंत्र को सम्बल प्रदान करती है। इसलिए हम सभी को बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेना चाहिए।
रसायन विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एमपी सिंह जी व शारीरिक शिक्षा विभाग के श्री धर्मेंद्र सिंह चाहर जी ने मतदाता जागरूकता के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर क्षेत्रवासियों को जागरूक किया। छात्र-छात्राओं ने मतदान जागरूकता से जुड़ी तख्तियां लेकर मतदान करो, मतदान करो, एक दो एक दो वोट दो वोट दो, वोट हमारा है अधिकार,इसे करो न बेकार, छोड़ो बाकी सारे काम,चलो करें चलकर मतदान जैसे नारे लगाते रैली निकाली व क्षेत्रवासियों को जागरूक किया। उन्होंने एक बेहतर भविष्य के लिए मतदान को आगे आने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी जगन्नाथ दुबे के संयोजन में सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर डॉ. आरके गोस्वामी,डॉ. रेनू जैन,श्रीमती निधि,श्री रूमान सिंह, डॉ. देवेंद्र पाल, श्री प्रदीप कुमार, डॉ. कुमकुम पाण्डेय, डॉ. गौरव गोयल, डॉ. वर्तिका अग्रवाल के साथ ही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *